शिमला:राजनीतिक पार्टियां चुनावों के समय जनता से लोकलुभावने वादे करती हैं, मगर सत्ता में आते ही इन वादों को भूल जाती है. हिमाचल में भी ऐसा ही हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां चुनावों के समय कई वादे कर रही हैं, मगर इनमें से अधिकांश पूरे ही नहीं हो रहे. हिमाचल में सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो साल 2017 के विधानसभा चुनावों के समय किए कई वादे अभी पूरे नहीं हुए हैं. भाजपा ने तब अपने विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) को स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि पत्र नाम दिया था. (BJP not fulfill many promises of manifesto 2017) (Himachal Assembly Election 2022)
इसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ भ्रष्टाचार और माफिया राज खत्म करने का वादा किया गया था. भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में प्रदेश में आर्थिक स्थिति सुधारने और आय के संसाधन बढ़ाने, आधारभूत ढांचा का विकास करने के साथ ही कई बुनियादी जरूरतें पूरी करने का भरोसा दिया था. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्रों का विकास करने के लिए योजनाएं लागू करने की बात भी इसी दृष्टि पत्र में की गई थी, लेकिन इस दृष्टि पत्र में कई वादे पूरे नहीं हुए. (BJP manifesto 2017) (Himachal BJP manifesto 2022)
वित्तीय सुधार करने में विफल रही सरकार-भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में हिमाचल को ऋण संकट से बचाने और राजस्व घाटा खत्म करने के लिए सक्रिय योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वित्त समिति गठित करने का वादा किया था. मतलब कर्ज लेने को लेकर पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार को कोसने वाली जयराम सरकार ने भी कर्ज लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी. वीरभद्र सिंह सरकार ने जहां 2012 से 2017 तक 19,200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, वहीं जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में 19,498 करोड़ का कर्ज लिया. संसाधन बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, जयराम सरकार भी पूर्ववर्ती सरकार की तरह कर्ज पर कर्ज लेती रही. (Himachal BJP manifesto 2017)
किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, सब्सिडी पर कटौती-भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों-बागवानों के लिए कई घोषणाएं की थीं. इनमें एक बड़ा वादा किसानों की आय दोगुनी करने का था. किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई. मगर किसानों को दवाईयों और खादों पर मिलने वाली सब्सिडी अब नहीं मिल रही. कृषि भूमि के अधिग्रहण पर किसानों को मुआवजा दो गुणा से बढ़ाकर चार गुणा करने की बात भी इसी घोषणापत्र में की गई थी, लेकिन किसानों द्वारा आंदोलन करने पर भी चार गुणा मुआवजा नहीं मिल रहा.
सरकार हिमाचल में मुआवजे के लिए फैक्टर-वन ही लागू कर रही है, जिसके तहत अधिग्रहित जमीन के लिए दो गुणा मुआवजा देने का ही प्रावधान है. बागवानी पर विशेष ध्यान देने के लिए बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित करने और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ. केंद्र सरकार की मदद से एप्पल बेल्ट में पांच सीए स्टोर स्थापित करने का वादा किया गया था, मगर शिमला जिले के पराला में एक मात्र सीए स्टोर लगाने का काम भी अभी शुरू नहीं हो पाया है. (BJP not fulfill many promises of manifesto 2017) (Himachal Assembly Election 2022)
नए पर्यटन स्थल विकसित नहीं हुए-हिमाचल को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर स्वास्थ्य पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए आवश्यक आधार भूत ढांचा के लिए पर्याप्त कोष का सृजन करने की बात भी इसी पत्र में कही गई थी, मगर इस दिशा में भी कोई काम नहीं हुआ. मंडी के सराज को छोड़कर बाकी कहीं भी ग्रामीण इलाकों में पर्यटन स्थल विकसित नहीं हुए. सराज में टूरिज्म कल्चर सेंटर और नेचर पार्क बनाने का काम किया गया है. अन्य ग्रामीण जगहों को विकसित नहीं किया गया. पर्यटकों के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू करने का वादा भी इसमें किया गया था, हिमाचल में यह सेवा शुरू नहीं हो पाई.
हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी की घोषणा भी अधूरी-भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी मजबूत की घोषणा की थी. मगर शिमला एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के साथ गग्गल और भुंतर एयरपोर्ट का विस्तार करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ. इसी तरह आपातकालीन स्थितियों के लिए हेली-एंबुलेंस सेवा भी शुरू नहीं हो पाई. हालात यह रहे कि हिमाचल को केंद्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया गया था, लेकिन करीब ढाई साल तक शिमला के एयरपोर्ट के लिए उड़ाने बंद रहीं. अब जाकर यहां से उड़ाने शुरू की गई हैं.
हिमाचल में पांच सालों में एक भी एनएच नहीं बन पाया-भाजपा ने 63 एनच की डीपीआर तुरंत तैयार कर इन पर काम करने की भी बात कही थी, लेकिन पांच सालों में एक भी एनएच पर काम नहीं हुआ. इसी तरह से हर गांव को सड़क से जोड़ने को लेकर वादा किया गया था, मगर आज भी काफी संख्या में ऐसे गांव हैं जहां, लोग मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं. (BJP manifesto 2017) (Himachal BJP manifesto 2022)