शिमला: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के मामले में हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों में कंगना रनौत के समर्थन में रैलियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने कंगना रनौत के समर्थन में सीटीओ चौक पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया.
गुड़िया सक्षम बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा ने कहा कि आज पूरे हिमाचल के साथ देश की बेटी कंगना रनौत के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का दुर्व्यवहार एक महिला के साथ महाराष्ट्र सरकार ने किया है, वह निंदनीय है. महाराष्ट्र में अराजकता का बोलबाला है, जिसे रोकने में सरकार असमर्थ है. उन्होंने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.