शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. बीजेपी-कांग्रस दोनों ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. रोजाना दोनों ही पार्टियों के आला नेता हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी हिमाचल में महासंपर्क अभियान (Himachal BJP Maha Sampark Abhiyan) शुरू करने जा रही है. जिसके तहत 6 नवंबर को प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी स्टार प्रचारक हुंकार भरेंगे.
इस जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय, प्रदेश, भाजपा शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह अभियान हर विधानसभा क्षेत्र में 4 घंटे तक चलेगा. हर विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर 15-20 कार्यकर्ताओं की टोली जनसंपर्क करेगी और केंद्र-प्रदेश की योजनाओं के पैम्फलेट जनता तक पहुंचाएगी. प्रत्येक शहरी बाजार में कम से कम 4 बाजारों और स्थानों में एक-एक घंटे का कार्यक्रम होगा. शहरी क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश के बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.
ये नेता होंगे शामिल: बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत नगरोटा में गृह मंत्री अमित शाह महासंपर्क अभियान में शामिल होंगे. इसके अलावा शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में शेर-ए-पंजाब, माल रोड़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जयराम सोलन बजार में आयोजित जनसंपर्क अभियान में भी भाग लेंगे. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना फतेहपुर विधानसभा में राजा का तालाब चौक, डलहौजी में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद रहेंगे.