शिमला : केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने देशभर में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बीजेपी नेता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के पहुंचेंगे. इसी के तहत हिमाचल में भी भाजपा ने गुरुवार से अभियान की शुरुआत कर दी है. राजधानी शिमला में पूर्व भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में सीटीओ से लोअर बाजार होते हुए शेरे पंजाब तक रैली निकाली गई. जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे हो गए है और 9 साल में पीएम मोदी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुचाने के लिए जन सम्पर्क अभियान शुरू किया गया है हिमाचल में भी आज से ये अभियान शुरू किया गया है और अलग-अलग जिलों में वरिष्ठ नेता अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं. शिमला में भी आज से अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान के तहत घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धिया बताई जाएंगी. इसके अलावा व्यपारी वर्ग के साथ बैठको का आयोजन भी होगा.
उन्होंने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है. आज देश की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत उभरा है. देश मे तेज गति से हाइवे, रेल और हवाई सेवाओ का विस्तार हुआ है. इसके अलावा गरीबों को आवास, गैस कनेक्शन देने के साथ अन्य क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं. यह केवल मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृण निश्चय है कि आज देश पूरे विश्व में अग्रिम भूमिका निभा रहा है.