शिमला: हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज शिमला में होगी. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पार्टी विधायक दल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक शिमला के चौड़ा मैदान स्थित विली पार्क सर्किट हाउस में शाम 6 बजे बुलाई गई है. इस दौरान बजट सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये पहला बजट सत्र है.
वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर इस बार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे और इस नाते उनका भी ये पहला बजट सत्र होगा. हालांकि नई सरकार का पहला सत्र धर्मशाला में हो चुका है. इस बार बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान शुक्रवार 17 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे. बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र हंगामेदार होगा. कारण ये है कि विपक्षी दल भाजपा हमीरपुर चयन आयोग को बंद करने सहित अन्य फैसलों को लेकर सरकार को घेर रहा है. डी-नोटिफाई किए गए संस्थानों, मंडी शिवधाम के प्रोजेक्ट को लेकर भी भाजपा आक्रामक रूप से सरकार को घेरेगी.