शिमला: हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, सीएम जयराम , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रणब को श्रद्धांजलि दी.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. पूर्व राष्ट्रपति और राजनेता श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे राष्ट्र में शोक की लहर है. प्रणब मुखर्जी ने परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ कई भूमिकाओं में देश की सेवा की. वह अपनी बुद्धि और दृढ़ता के लिए सभी पक्षों में व्यापक रूप से प्रशंसित थे. उनके जाने से राजनीति के एक युग का अंत हो गया.
पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रणब मुखर्जी का आज 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय बीमार थे. प्रणब मुखर्जी अपने लंबे राजनीतिक जीवन में सात बार संसद सदस्य के रूप में कार्य किया. केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उन्होनें देश के विकास में अहम योगदान दिया। 2012 में, मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति चुने गए.
सीएम जयराम ने भी ट्विटर पर पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. देश ने आज एक महान पुरुष खोया है, इस क्षति की भरपाई असंभव है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी प्रतिष्ठित सार्वजनिक सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
इसके साथी ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने भी प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी.