शिमलाः हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई अहम प्रदेश और संगठन से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. अविनाश राय खन्ना ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की एवं हिमाचल के संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा की.'
संगठन को लेकर की विस्तृत चर्चा
अविनाश राय खन्ना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात कर संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा की. बेहद अनुशासित माने जाने वाला बीजेपी में बीते कुछ समय से संगठन और सरकार के बीच समन्वय की कमी की बात भी सामने आईं हैं. नगर निकाय चुनाव में कुछ इलाकों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की हार से पार्टी को जोर का झटका धीरे से लगा है.
2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी
इससे पहले भी प्रदेश बीजेपी प्रभारी ने इन चुनावों को साल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी बता चुके हैं. ऐसे में कुछ इलाकों में लगे झटके से सबक लेकर बीजेपी कमियां खोजने में लगी हुई है.
इससे पहले भी बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र बीजेपी की ग्राउंड रिपोर्ट ली थी. जहां उन्होंने कहा था कि पंचायती राज, नगर निकाय और नगर निगम चुनाव के साथ बीजेपी मिशन 2022 की भी तैयारी कर रही है. बीजेपी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतकर पंचायत से संसद तक बीजेपी के नारे को सार्थक करेगी.
खन्ना ने कहा था कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी सरकार रिपीट होगी. इसके लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. प्रभारी ने कहा कि काम के आधार पर इस चुनाव के साथ साल 2022 के चुनाव को भी बीजेपी जीतेगी.
नड्डा को दी ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट
इसके साथ ही इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव रहे हैं और अपनी रणनीति के मुताबिक बीजेपी किसी भी चुनाव को हल्के में न लेकर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरती है. चूंकि अविनाश राय खन्ना खुद भी नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव में सक्रिय नजर आए इसलिए खन्ना ने नड्डा को ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट दी.