शिमला: हिमाचल में इस बार रिवाज बदलने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत झौंक दी है. वहीं, पार्टी का इस चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहा है, इसका आकलन 20 नवंबर को भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में किया जाएगा, जो परवाणु में होगी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव को लेकर मथन करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे. बैठक में चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. चुनावी नतीजों से पहले भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की यह बैठक अहम मानी जा रही है. (Himachal BJP Election Management Committee meeting).
मंडल स्तर पर भी हो रही बैठकें:इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कमेटियों से चुनावों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. कमेटियों के पदाधिकारियों से संबंधित बूथ स्तर पर पार्टी के लिए हुए मतदान के आधार पर पार्टी यह देखेगी कि वह मिशन रिपीट के कितने करीब है. भाजपा मंडल स्तर पर भी इसी तरह की बैठकें कर रही हैं. इन बैठकों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों से फीडबैक लिया जा रहा है. वहीं, प्रत्येक बूथ पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में हुए संभावित मतदान का आकलन किया जा रहा है.