हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 को सुशासन दिवस व 27 दिसंबर को सरकार के 3 साल होने पर हिमाचल भाजपा ने तय किया कार्यक्रम

25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. 25 दिसंबर को 12 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान कानून पर संबोधन वर्चुअल माध्यम से सुना जाएगा.

Himachal BJP decided program for sushasn divas and 3 year of state goverment
25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल पर हिमाचल भाजपा ने तय किया कार्यक्रम

By

Published : Dec 22, 2020, 9:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश कार्यालय दीप कमल में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की. बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, कुसुम सदरेट और कार्यालय सचिव प्यार सिंह उपस्थित रहे.

वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाएगी इसका मुख्य कार्यक्रम शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे. इस दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा रिज मैदान पर किया जाएगा.

दोपहर 12 बजे किसान कानून पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान कानून पर संबोधन वर्चुअल माध्यम से सुना जाएगा. इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है. इस दिन प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना हरोली विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे.

27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल पूर्ण होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य स्थल पीटरहॉफ रहने वाला है और सभी मंडलों में दो एलईडी लगाकर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा. सभी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में इस कार्यक्रम को देखेंगे.

भाजपा अध्यक्ष नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे संबोधित

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन वर्चुअल माध्यम से होगा. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी जुड़ेंगे.

ये भी देखेंःसरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details