हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश महामंत्री डिसाइड कर रहे प्रत्याशियों का डे-प्लान, दिन भर यहां चुनाव प्रचार में बिजी रहेंगे कैंडिडेट्स

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में 6 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रमों की जानकारी दी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 5, 2019, 9:57 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीजेपी जोरों-शोरों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. हिमाचल बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बैक टू बैक रैलियों में बिजी हैं. सभी संसदीय सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि शनिवार को हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर सुबह के समय नादौन मंडल के कांग व बगलामुखी में आयोजित होने वाले युवा मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

किशन कपूर धर्मशाला में करेंगे चुनाव प्रचार
चंबा-कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 6 अप्रैल को सुबह के समय धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के कचहरी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. दोपहर के समय किशन कपूर टंग नरवाणा में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम के समय वे बल्ला जदरांगल में नुक्कड़ सभाएं करेंगे.

किशन कपूर (फाइल फोटो)

रामस्वरूप शर्मा भी दिन भर रहेंगे बिजी
हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में सुबह के समय कलखर आबलागलू, चौक चमराहणी, रालण हरवाण में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर के समय राम स्वरूप शर्मा बाहणू, जैहमत, खलयाणा, अलसोगी समैला, त्रिफालघाट में इलेक्शन कैंपेन में शामिल होंगे. शाम के समय वे भटेड़ा चौकी, ककडूही समैला, कवाल बाहलडा में प्रचार करेंगे.

राम स्वरूप शर्मा (फाइल फोटो)

सुरेश कश्यप सिरमौर में होंगे
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पच्छाद विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

सुरेश कश्यप (फाइल फोटो)

बीजेपी प्रदेश महामंत्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि कल भाजपा स्थापना दिवस को प्रदेश के सभी बूथों पर मनाएगा. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सभी भाजपा के नेता अपने अपने बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details