शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने में जुट गई हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने अधिकतर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं, वहीं सत्तासीन भाजपा ने इसके लिए बैठकें शुरू कर दी हैं. भाजपा ने रविवार को चारों संसदीय क्षेत्रों में बैठकें कर उम्मीदवारों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से राय ली. (Himachal BJP candidate list).
सभी चार संसदीय क्षेत्रों में आज भाजपा की जिला बैठकों का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल के पदाधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मोर्चे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्रियों और पंचायती राज संस्थानों में चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी बैठकों में संभावित प्रत्याशियों को लेकर राय ली गई. कार्यकर्ताओं ने मतदान के माध्यम से अपनी-अपनी राय पार्टी को दी. (Himachal BJP candidate selection criteria).
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप. कार्यकर्ताओं की राय से होगा भाजपा प्रत्याशीयों का चयन:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि हिमाचल में चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा अपने प्रत्याशियों के चयन में जुट गई है. जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है. इसलिए इस बार प्रत्याशियों के चयन से पूर्व भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से राय ले रही है. इसी कड़ी में आज सभी चार संसदीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन किया गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदान के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी राय पार्टी को दी है. कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय का समावेश टिकट चयन में किया जाएगा. अबकी बार भाजपा का प्रत्याशी कार्यकर्ताओं की राय से ही चुना जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सबको साथ लेकर इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा हिमाचल में सरकार बनाएगी.
प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में होगी बैठक:हिमाचल भाजपा की सीईसी की बैठक सोमवार 17 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही है. टिकटों के आवंटन को लेकर इलेक्शन कमिटी की यह महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी हाईकमान से लेकर भाजपा कोर ग्रुप के पदाधिकारी भाग लेंगे. इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
इस बैठक टिकटों को लेकर जो चर्चा होगी और उस रिपोर्ट को पार्लियामेंट्री बोर्ड के समक्ष रखा (BJP parliamentary board meeting) जाएगा. इसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार पार्लियामेंट्री बोर्ड में टिकट फाइनल होंगे. मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी न रहे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशियों का चयन बड़ी सावधानी से कर रही है. टिकट आवंटन को लेकर पार्टी किसी तरह की कोई जल्दबादी नहीं दिखाना चाहती.
ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: टिकट आवंटन को लेकर कल दिल्ली में BJP CEC की बैठक, मीटिंग में फाइनल होंगे नाम