शिमलाः देश की पहली ई-विधान प्रणाली वाली हिमाचल विधानसभा के बाद अब राज्य ने ई-कैबिनेट की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. आज ई-कैबिनेट एप्लीकेशन द्वारा पहली ई-कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. कैबिनेट की बैठक में ज्ञापन और कैबिनेट की कार्रवाई को कागज रहित बनाकर देश का पहला राज्य बनकर उभरा है.
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने बनाई है एप्प
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ई-कैबिनेट के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने आईटी एप्लीकेशन को विकसित किया गया है और यह पूरे देश में इस तरह का पहला ऐसा इलैक्ट्रानिक प्लेटफार्म है. आज की ई-कैबिनेट की बैठक में 32 कैबिनेट ऐजेंडा पर चर्चा की गई और ई-कैबिनेट में इसकी पूरी कार्रवाई भी एप्लीकेशन के माध्यम से ही हुई.
तीन मंत्री एप्प के जरिए हुए बैठक में शामिल
तीन मंत्री कैबिनेट में ई-एप्लीकेशन के जरिए जुड़े. इनमें पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ई-एप्लीकेशन द्वारा बेठक में शामिल हुए.
कैबिनेट से संबंधित पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
कैबिनेट ज्ञापन से संबंधित पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है. जिसमें संबंधित सचिव, मुख्य सचिव, संबंधित मंत्री और अंत में मुख्यमंत्री द्वारा ज्ञापन को कैबिनेट में रखने की अनुमति इत्यादि शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-कैबिनेट विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है.