धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा रोज कांग्रेस की गारंटियों को लेकर प्रदर्शन किया गया. आज सत्र के आखिरी दिन भाजपा के विधायक सेब की पेटियां लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा विधायकों का कहना है कि कांग्रेस ने प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय किया है, जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस की गारंटी: गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थी. उनमें से एक गारंटी थी कि प्रदेश के बागवान अपने फलों का मूल्य खुद तय करेंगे, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने इससे संबंधित कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है. जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. भाजपा विधायकों का आरोप है कि कांग्रेस की सत्ता का एक साल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक बागवानों से की गई गारंटी पूरी नहीं की गई है. भाजपा विधायकों ने कांग्रेस पर झूठ बोलकर सत्ता में आने का आरोप लगाया है.
भाजपा का प्रदर्शन:भाजपा विधायकों ने आज सत्र के पांचवें दिन सेब की पेटियां लेकर विधानसभा के बाहर सुखविंदर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा विधानसभा सत्र के पहले दिन से हर रोज कांग्रेस की गारंटियों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक सभी गारंटियों के पोस्टर टांग कर विधानसभा के बाहर पहुंचे थे और कांग्रेस को उनकी चुनावी गारंटियों की याद दिलाई थी.
भाजपा विधायकों का प्रदर्शन:वहीं, हिमाचल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर भर कर विधानसभा के बाहर पहुंचे थे और कांग्रेस से सवाल पूछा था कि आखिर कब कांग्रेस 2 रुपए गोबर खरीद की गारंटी को पूरा करेगी और कब पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा था कि अब तो गोबर भी सूख गया सुक्खू जी, अब कब खरीदोगे गोबर.
सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक दूध की बाल्टियां लेकर सदन के बाहर पहुंचे और कांग्रेस को पशुपालकों से सरकार द्वारा 80 रुपये लीटर गाय का दूध और 100 रुपये लीटर भैंस का दूध खरीदने की गारंटी याद दिलाई. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर दूध बेचा और गारंटियों को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.