हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात

हिमचाल विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना के साय में शुरू हो गया है. इस बीच पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. गेट से लेकर विधानसभा के अंदर तक पुलिस खाकी व सादे लिबास में तैनात है और आने जाने वालों पर नजर रख रही है.

himachal Assembly monsoon session starts amid tight security
हिमचाल विधानसभा का मानसून सत्र.

By

Published : Sep 7, 2020, 4:07 PM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार दो बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है. विधानसभा में पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया है. गेट से लेकर विधानसभा के अंदर तक पुलिस खाकी व सादे लिबास में तैनात है और आने जाने वालों पर नजर रख रही है. बिना पास विधानसभा परिसर में किसी को जाने की अनुमति नहीं है.

सोमवार से 18 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा परिसर को 3 सेक्टर में बांटा गया है और 280 पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं, जिनके कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. विधानसभा परिसर में जो भी सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया है उनका कोरोना टेस्ट लिया गया है ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि पुलिस को विधायकों की सुरक्षा के साथ कोरोना से भी बचाव करना है. जिसके लिए जिला पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली है.

सुरक्षा में पुलिस जवानों के अलावा क्यूआरटी, एसएजी और सीआईडी की टीमें भी तैनात की गई हैं. अगर किसी पुलिस जवान की तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें बदलने के लिए 3 कोविड रिजर्व बटालियन की व्यवस्था की गई है. लक्षण दिखने पर विधानसभा परिसर में कोविड टेस्ट और आइसोलेशन की सुविधा की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है ताकि कोरोना महामारी से बचा सके. ट्रैफिक व्यवस्था में 160 जवान लगाए गए हैं ताकि जाम से निपटा जा सके साथ ही ड्रोन से भी ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कंगना को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिलने का सीएम ने किया स्वागत, गृह मंत्री को कहा शुक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details