शिमला:हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र इस बार सितंबर महीने में होगा. इस बारे में अब राजभवन से भी सत्र को लेकर मुहर लग गई है. दरअसल, विधानसभा सचिवालय से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के आदेश को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर सोमवार से शुरू होगा. ये सत्र सोमवार को दोपहर बाद दो बजे से आरंभ होगा. वहीं, इस बार का मानसून सत्र 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल सात बैठकें होंगी. ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि इस मानसून सत्र में हिमाचल में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मुद्दा छाया रहेगा.
बता दें, इस बार हिमाचल प्रदेश में 8655 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. यदि आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 से 2022 तक पांच साल की अवधि में भी इतना नुकसान नहीं हुआ था, जितना अकेले 2023 में हुआ है. बताया जा रहा है कि पांच साल में हिमाचल में 6700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस तरह मौजूदा मानसून सीजन में पांच साल के मुकाबले 2000 करोड़ अधिक नुकसान हो चुका है. ऐसे में मानसून सेशन में आपदा को लेकर चर्चा होगी. सेशन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब विधायक विधानसभा सचिवालय में सवाल भेजना शुरू करेंगे.