शिमला:हिमाचलप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें होंगी, इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं, जिनमें से 70 फीसदी सवाल आपदा से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 743 प्रश्न आ चुके हैं. इसमें से 547 तारांकित और 196 अतारांकित प्रश्न आए हैं. जिनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं. नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है. इस बार 70 फीसदी एजेंडा आपदा को लेकर आया है. उन्होंने कहा कि चर्चा में सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा. उम्मीद है सत्र को सुचारु चलाने के लिए विपक्ष भी सहयोग करेगा.
पठानियां ने कहा इस बार जो सवाल आए हैं. उनके ज्यादातर प्रदेश में हाल ही में भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति, सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए किए गए प्रयास, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का अपग्रेडेशन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित है. इसके अतिरिक्त सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है.