शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 का आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसके बाद प्रदेश में चुनावों की तस्वीर साफ हो जाएगी की कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. (Himachal Assembly Election 2022)
हिमाचल विधानसभा चुनाव की आज साफ होगी तस्वीर, दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा नाम
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 का आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसके बाद प्रदेश में चुनावों की तस्वीर साफ हो जाएगी की कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. (Himachal Assembly Election 2022)
बागियों को मनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही, ताकि चुनाव का गणित नहीं बिगड़े, लेकिन कई जगह बगावत कर रहे नेताओं को मनाने में पार्टियों के नेता असफल होते दिखाई दे रहे है. वहीं, कई जगहों पर बागियों ने नाम वापस लेकर भाजपा-कांग्रेस में अपना-अपना समर्थन दिखाया है. (today is the last day to withdraw)
भाजपा से जहां बागियों को मनाने की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने संभाल रखी है. वहीं, कांग्रेस में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला में मौजूद रहकर बगावत कर रहे नेताओं को मनाने का प्रयास कर रहे है. देखना है कि दोपहर होने तक दोनों प्रमुख दल कितनी जगह पर बगावती नेताओं को मनाने में सफल हो पाते हैं. बता दें कि 25 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी. 775 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 45 नामांकन रद्द हो गए थे.