शिमला: जयपुर में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee meeting) कई मायनों में अहम मानी जा रही है. खासकर जिन राज्यों में चुनाव आने वाले हैं उनको लेकर इस बैठक में अहम रणनीति तैयार हो सकती है. बैठक के लिए हिमाचल से भाजपा नेता दिल्ली के लिए रुख करना शुरू कर दिए हैं. भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुति देंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP State President Suresh Kashyap) भी कल तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के अन्य आला नेता भी आने वाले दिनों में सीधे जयपुर रवाना हो जाएंगे.
जयपुर में होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, हिमाचल चुनावों पर हो सकती है चर्चा - Himachal assembly election 2022
जयपुर में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee meeting) कई मायनों में अहम मानी जा रही है. खासकर जिन राज्यों में चुनाव आने वाले हैं उनको लेकर इस बैठक में अहम रणनीति तैयार हो सकती है. बैठक के लिए हिमाचल से भाजपा नेता दिल्ली के लिए रुख करना शुरू कर दिए हैं.
ये बैठक 19, 20 और 21 मई को होगी. योजना के अनुसार 19 मई को दोपहर 2 बजे तक बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंच (BJP meeting in Jaipur) जाएंगे और वो शाम 6 बजे पार्टी के माहसचिवों के साथ एक बैठक करेंगे. इसके बाद 20 मई को जेपी नड्डा राज्यों के संगठन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. अगले दिन 21 मई को सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, संगठन मंत्रियों के साथ एक संयुक्त सत्र होगा. बीजेपी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसके अलावा पार्टी इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी.
इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बैठक में जल्द ही होने वाले राज्यों में चुनाव की तैयारी के बारे में चर्चा और विचार-विमर्श हो सकता है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश (Himachal assembly election 2022) और कर्नाटक में कुछ ही समय ने विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.