हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, निष्कासित किए ये नेता - himachal election date 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बागी हुए बीजेपी नेताओं पर एक्शन हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने 5 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. (bjp action on rebel candidates)

बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई
बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई

By

Published : Oct 31, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:17 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव में बागी हुए बीजेपी नेताओं पर एक्शन हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने 5 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. इन पांचों ने पार्टी द्वारा तय उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है. (bjp action on rebel candidates)

इन पांच नेताओं में किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, इंदौरा के पूर्व विधायक मनोहर धीमान, फतेहपुर से प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर का नाम शामिल है. इन पांचों नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था.

बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई

अभी इन पर नहीं हुआ कोई फैसला:कई नेता अभी ऐसे हैं जिनपर निष्कासन का फैसला फिलहाल नहीं हुआ है. इनमें चंबा सदर से इंदिरा कपूर, कांगड़ा में कुलभाष चौधरी, धर्मशाला में विपिन नेहरिया, जसवां से संजय पराशर, हमीरपुर से आशीष शर्मा, बड़सर में संजीव शर्मा, बिलासपुर में सुभाष शर्मा, झंडूता में राजकुमार कौंडल, नाचन में ज्ञानचंद मंडी सदर में प्रवीण शर्मा, सुंदरनगर से अभिषेक ठाकुर, कुल्लू में राम सिंह, मनाली में महेंद्र ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, रोहडू में राजेंद्र धीरटा मैदान में हैं. इनपर अभी पार्टी ने निर्णय लेना है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details