हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मियों को लेकर सदन में हंगामा, नियम 67 के तहत चर्चा न मिलने पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट - आउटसोर्स कर्मियों को लेकर सदन में हांगमा

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सदन में काम रोको प्रस्ताव नियम 67 के तहत आउटसोर्स कर्मियों को लेकर चर्चा की मांग की. चर्चा का समय न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया. (Himachal assembly budget session 2023)

opposition walks out on outsourced workers issue
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

By

Published : Apr 4, 2023, 3:38 PM IST

विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को आउटसोर्स कर्मियों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की ओर से सदन में काम रोको प्रस्ताव नियम 67 के तहत लाया गया और आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने को लेकर चर्चा की मांग की. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चर्चा का समय नहीं दिया गया और विपक्ष मुखर हो गया. जिसके बाद विपक्ष ने सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष वेल में आकर काफी देर तक नारेबाजी करता रहा और उसके बाद सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले हजारों कर्मियों को इस सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है. जिस पर चर्चा को लेकर सदन में काम रोको प्रस्ताव लाया गया, लेकिन चर्चा का समय नहीं दिया गया. जबकि विपक्ष की ओर से 9 विधायकों ने नियम 67 के तहत चर्चा की मांगी की थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों के दौरान प्रदेश में 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार देने का जिक्र नहीं है. उल्टा जो कर्मचारी अस्थाई तौर पर आउटसोर्स के तहत स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे थे. इस सरकार ने उनका रोजगार भी छीन लिया है. कोरोना काल के दौरान प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी थी और इन स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय इन आउटसोर्स कर्मियों को रोजगार कैसे दिया जाए इसको लेकर हरियाणा की तर्ज पर कॉरपोरेशन बनाने का प्रयास किया जा रहा था, ताकि इन आउटसोर्स कर्मियों का रोजगार बना रहे. वहीं, कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आते ही इन आउटसोर्स कर्मियों को रोजगार देने के बजाय उनसे रोजगार छीना जा रहा है. जिससे अब आउटसोर्स कर्मियों के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर सदन में काम रोको प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की गई थी लेकिन सरकार इसको लेकर संवेदनशील नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इसलिए उन्होंने सदन से वॉकआउट कर अपना विरोध जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें:NDPC एक्ट में संशोधन को लेकर सदन में संकल्प पेश: विपक्ष की गैर मौजूदगी में पास, केंद्र को भेजा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details