हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा बाल सत्र के लिए चयनित बाल विधायकों में बेटियों का दबदबा, 68 में से 40 लड़कियां चयनित - himachal children session

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जान्हवी बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री चुनी गई हैं. अब बाल सरकार का चयन होना है. वहीं, बाल विधायकों में से 40 बेटियां हैं, जबकि 28 लड़के हैं. पढे़ं पूरी खबर... (hp assembly children session).

himachal assembly bal session
विधानसभा बाल सत्र के लिए चयनित बाल विधायकों में बेटियों का दबदबा

By

Published : Jun 10, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 7:51 PM IST

सुंदरनगर के सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा की जान्हवी और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

शिमला: हिमाचल विधानसभा में बाल विधानसभा सत्र के लिए चयनित बाल विधायकों में बेटियों का ही दबदबा है. कुल 68 बाल विधायकों में से 40 बेटियां हैं, जबकि 28 लड़के हैं. यही नहीं चयनित बच्चों में से 60 बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं. साफ है कि बेटियां लड़कों से कहीं अधिक आगे हैं और यही नहीं सरकारी स्कूलों के बच्चों की अधिकता यह दिखा रही है कि अगर उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो वे भी किसी से कम नहीं है.

बाल सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश के 63 बच्चों का चयन हुआ है जो कि 43 विधानसभा क्षेत्रों से हैं, वहीं 5 राज्यों से पांच बच्चों का भी चयन हुआ है. चयनित होने वाले कुल 68 में से इसमें 40 लड़कियां और 28 लड़के बाल विधायक के रूप में शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से एक-एक बच्चे का चयन हुआ है. पंजाब और दिल्ली असम और गुजरात के बच्चों ने भी रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन वहां के बच्चों का चयन नहीं हुआ है.

सुंदरनगर स्कूल की जान्हवी बाल विधानसभा की सीएम चयनित:सुंदरनगर के सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा की जान्हवी इस बाल सत्र के लिए सीएम चुनी गई हैं. जान्हवी अब अपनी कैबिनेट के मंत्री चुनेंगी. मीडिया से बातचीत करते हुए जान्हवी ने कहा कि वे अपने मंत्रिमंडल के लिए शिक्षित व अनुभवी सदस्यों को चुनना चाहेंगी. वह कहती हैं कि विधायिका के लिए चुने जाने वाले सभी सदस्यों के लिए शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य है. उनका कहना है कि आज शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार की जरूरत है. शिक्षकों को ट्रेनिंग करवाई जानी चाहिए ताकि वे बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा सके, कई शिक्षकों को स्पेलिंग तक नहीं आती.

12 जून को होगा विधानसभा बाल सत्र: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र विश्व 'बाल श्रम निषेध दिवस' पर 12 जून को आयोजित किया जा रहा है. बच्चों की राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस सत्र का आयोजन होगा बाल सत्र सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा और इसका समापन 2.30 बजे होगा.

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बाल विचारों को नीति निर्माण में स्थान प्रदान कराना इसका मकसद है. बच्चों के मुद्दों व विषयों को उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने से मौलिकता और नवीनता को जगह मिलती है. दुनिया के कुछ देशों में बच्चे राजनीतिक प्रतिनिधित्व हासिल कर चुके हैं. देश में भी नयी पीढ़ी में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह 'सत्र' विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि देश में 'युवा संसद' के जरिये बच्चों को सुनने का अवसर पहले भी मिलता रहा है, लेकिन विधानसभा भवन में इसका आयोजन बच्चों के विचारों को गंभीरता से लेने की प्रतिबद्धता बताता है. 12 जून को 'विधानसभा बाल सत्र' में जो विषय रखे जायेंगे, वो सब बच्चों द्वारा ही उठाए गए विषय होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र के लिए कुल 1108 बच्चों ने बाल विधायक बनने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 68 का चयन किया गया है. बच्चों का चयन उनके विचारों के आधार पर किया गया है. बच्चों ने अपने विचार दो महीने चले अभियान के दौरान वीडियो बनाकर डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर भेजे और करीब 25 हज़ार बच्चे इस अभियान से जुड़े. प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों, ब्यूरोक्रेट्स, साहित्यकारों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से इन बच्चों ने संवाद स्थापित किया. अब इन्हीं बच्चों में से मुख्यमंत्री, स्पीकर, कैबिनेट मंत्री और संसदीय सचिव चुने जायेंगे.

इससे पहले राजस्थान विधानसभा में 14 नवंबर 2021 को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वाधान में विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया गया था. जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे. इस विधानसभा बाल सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट के मंत्री, विधायक भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

जीरो ऑवर शुरू करने पर होगा विचार: एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में जीरो ऑवर शुरू करने का मसला कई बार उठा है और इस बारे में कई बार विचार विमर्श भी हुआ है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विचार किया जा रहा है.

राष्ट्रीय अधिवेशन में जाएंगे सीएम 40 विधायक जाएंगे: एक सवाल के जवाब में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुंबई में होने जा रहे राष्ट्रीय विधायक अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल से 40 विधायकों ने अपनी सहमति दी है. इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी जाएंगे. यह अधिवेशन 15 से 17 मुबंई में होने जा रहा है जिसमें तीन हजार से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Read Also-हिमाचल पुलिस नहीं चाहती BBMB की सुरक्षा CISF को देना: डीजीपी संजय कुंडू

Last Updated : Jun 10, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details