शिमला:हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी हिमाचल में कार्टन को लेकर विवाद जारी है. इस बार बागवान और आढ़ती दोनों सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की मांग कर रहे हैं. जबकि मौजूदा समय में टेलीस्कोपिक कार्टन ही इस्तेमाल हो रहा है. आखिर टेलीस्कोपिक कार्टन और यूनिवर्सल कार्टन क्या है, इनमें क्या अंतर होता है. आइए समझते हैं.
टेलीस्कोपिक कार्टन:टेलीस्कोपिक कार्टन जैसा कि नाम भी है कि यह टेलीस्कोपिक की तरह होता है. जिस तरह टेलीस्कोप को कम या ज्यादा एलिवेट किया जा सकता है. ठीक उसी तरह टेलीस्कोपिक कार्टन को भी एलिवेट किया जा सकता है. आसान भाषा में कहें तो यह दो कार्टन का एक बाक्स बनता है, जिसमें एक आउटर कार्टन होता है जबकि दूसरा इनर कार्टन होता है. इस तरह आउटर कार्टन को किसी भी एलिवेशन तक ऊपर किया जा सकता है. हालांकि अगर दोनों कार्टन को एक समान रखा जाए तो उसमें भी बीस किलो के आसपास का सेब आ पाएगा, लेकिन टेलीस्कोपिक में आउटर कार्टन को इनर कार्टन से एलिवेट यानी ऊपर उठाया जाता है. इसमें जितने वजन का सेब डालना होता है, उसके मुताबिक आउटर कार्टन को उठाया जाता है. सेब के बॉक्स में सामान्य तौर पर पांच लेयर होनी चाहिए, लेकिन टेलीस्पकोपिक में सात लेयर तक सेब भरा जाता रहा है.
यूनिवर्सल कार्टन:टेलीस्कोपिक कार्टन में जहां दो कार्टन का एक बॉक्स बनाया जाता है. वहीं, इसके ठीक विपरीत यूनिवर्सल सिंगल पीस कार्टन होता है. इसमें इनर और आउटर दो कार्टन नहीं होते. इसको इसलिए ही डिजाइन किया गया है, कि इसमें फिक्स मात्रा में ही 20 किलो के आसपास ही सेब भरा जा सके. इसमें बागवानों के पास सेब ज्यादा भरने का कोई विकल्प नहीं है.
टेलीस्कोपिक कार्टन को तोलने की जरुरत:आढ़ती अनूप चौहान ने बताया कि टेलीस्कोपिक कार्टन में मनमर्जी की पैकिंग कर सकते हैं. क्योंकि इसमें आउटर और इनर दो कार्टन होते हैं. अगर आउटर कार्टन को इनर कार्टन से ऊपर उठाया जाए तो, इसमें 30 किलो तक का सेब आ सकता है. मौजूदा टेलीस्कोपिक कार्टन में लोग मनमर्जी से सेब भर सकते हैं, इसमें दिक्कत यह है कि हर पेटी को तोलना पड़ रहा है, जो संभव नहीं है. जब सेब सीजन चरम पर होगा तो, इसमें बहुत ज्यादा दिक्कत आएगी. इसके विपरीत यूनिवर्सल एक पांच प्लाई का कार्टन होता और यह सिंगल पीस ही होता है, जिसमें आउट और इनर नहीं होता. जाहिर है कि इसमें फिक्स सेब होगा और इसको तोलने की जरूरत नहीं रहेगी.