हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल ने हासिल किया करीब सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, PM मोदी 6 सितंबर को कोविड वॉरियर्स को देंगे शाबाशी - PM Modi will discuss

हिमाचल शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. इस मौके पर 6 सितंबर को पीएम मोदी कोविड वॉरियर्स से चर्चा करेंगे.

himachal-achieved-100-percent-covid-vaccination-target
फोटो.

By

Published : Aug 31, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 6:41 PM IST

शिमला: कोरोना से बचाव के लिए हिमाचल वयस्क आबादी को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह दावा करते हुए कहा कि हालांकि बड़ा भंगाल में कुछ कठिनाई आ रही है, लेकिन प्रदेश में तय आबादी से अधिक टीकाकरण कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को राज्य के कुछ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ बात करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी और लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है. मंगलवार को शिमला से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्यों, चिकित्सा अधीक्षकों, उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की.

वीडियो.

सभी उपायुक्तों को टीकाकरण की पहली खुराक से शेष बचे व्यक्तियों के लिए विशेष अभियान आरम्भ करने का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल, कुल्लू जिले के मलाणा और शिमला जिले के डोडरा क्वार जैसे दुर्गम क्षेत्रों को चिन्हित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और वहां बचे लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए. इसके अलावा कठिन परिस्थितियों में असाधारण तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले कुछ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं या किसी अन्य अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की पहचान करने के भी निर्देश दिए.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्थानों जैसे जिला, उपमंडल और खण्ड विकास मुख्यालयों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि लोग इस मेगा इवेंट में भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे और इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार साझा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस स्थल पर कार्यक्रम की स्क्रीनिंग हो उस स्थल पर आम जनता के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इन सभाओं में लोगों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों जैसे फेस मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक, टीकाकृत व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले के अतिदुर्गम इलाके बड़ा भंगाल में शेष बचे व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार जल्द ही राज्य के हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ान संचालित करेगी.

ये भी पढ़ें: शिमला की वह खास लाइब्रेरी, जहां जूते-चप्पल के साथ नहीं मिलता प्रवेश

Last Updated : Aug 31, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details