शिमला:केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला आ रहे है. विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार उनके दौरे को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं. दोनों दल प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. पीएम मोदी के शिमला दौरे से पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Himachal AAP Spokesperson Gaurav Sharma) ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
गौरव शर्मा ने पूछा कि पीएम मोदी ने 8 सालों में हिमाचल को क्या दिया? उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ हिमाचल आकर सेपू बड़ी और धाम की तारीफ करके जनता को गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 8 सालों की 8 उपलब्धियां हमें दी हैं. जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के रेट दोगुना करना, सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों को बेचना, सरसों का तेल 50 रुपए से 250 रुपए करना, हिमाचल में सीमेंट के दाम 500 रुपए तक पहुंचाना, नौकरी के लिए पेपर लीक करवाना और बेचना, बिजली पानी के लिए हिमाचलियों को त्राहि-त्राहि करवाना, मंत्रियों को भरष्ट्राचार के लिए खुली छूट देना दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा की नीतियों से दुखी है और अब बदलाव चाहती है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए रिज माल रोड़ पर की गई बैरिकेडिंग पर सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार ने रविवार से ही एजी चौक से लिफ्ट तक बैरिकेडिंग कर दी है. पूरी सड़क को कवर कर दिया गया है और लोगों को पैदल चलने के लिए दो फीट का रास्ता रखा गया है. उन्होंने कहा कि शिमला में रिज मैदान पर कई प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर चुके हैं, लेकिन जनता को परेशान करने वाली सुरक्षा व्यवस्था पहली बार बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब रैली (PM Modi rally in shimla) के लिए रिज से एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं रखा गया है. वह भी दो दिन पहले. उन्होंने कहा कि रेफर मरीजों को लेकर आ रही एंबुलेंस को पहले शिल्ली चौक भेजा जा रहा है, उसके बाद जोधा निवास होते हुए आईजीएमसी के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला सहित पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कई अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की चिंता पड़ी हुई है. उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि जनता को जो परेशानी पेश आ रही है वह उन्हें नजर नहीं आ रही है. जाखू, जोधा निवास में रहने वाले लोग न तो अपने ऑफिस जा पा रहे हैं और न ही अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकेंड पर देशभर से आए पर्यटक जहां परेशान हुए हैं, वहीं कारोबारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि रैली में लोगों को लाने के लिए शिमला से ही 80 से ज्यादा बसें भेजी जाने की सूचना है, यह बसें रूट प्रभावित कर भेजी जा रही हैं. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.