शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव होने के बाद से दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह क्वारंटाइन (CM Sukhvinder Singh Sukhu Covid Postitve) हैं. हालांकि उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने के बाद वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई सभी 10 गारंटियों को पूरा करने (CM Sukhvinder Sukhu on Congress 10 Guarantees) के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेशवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने में हरसंभव प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस के ‘प्रतिज्ञा पत्र-2022’ में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की लंबित मांग के संबंध में किए गए वादों को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himacha CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के सुझावों पर विचार किया जा रहा है ताकि एक व्यावहारिक और व्यापक ओपीएस तैयार किया जा सके.