हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अभी क्वारंटाइन हूं, जल्द लौटूंगा, जनता से किए सभी वादे पूरे करेगी सरकार'

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव होने के बाद से दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह क्वारंटाइन हैं. हालांकि उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने के बाद वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द लौटूंगा और जनता से किए गए सभी वादों को जल्द पूरा किया (CM Sukhvinder Sukhu on Congress 10 Guarantees) जाएगा.

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Dec 20, 2022, 6:03 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव होने के बाद से दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह क्वारंटाइन (CM Sukhvinder Singh Sukhu Covid Postitve) हैं. हालांकि उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने के बाद वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई सभी 10 गारंटियों को पूरा करने (CM Sukhvinder Sukhu on Congress 10 Guarantees) के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेशवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने में हरसंभव प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस के ‘प्रतिज्ञा पत्र-2022’ में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की लंबित मांग के संबंध में किए गए वादों को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himacha CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के सुझावों पर विचार किया जा रहा है ताकि एक व्यावहारिक और व्यापक ओपीएस तैयार किया जा सके.

पर्यावरण हितैषी वाहनों को बढ़ावा देने के निर्देश:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अधिकारियों को पर्यावरण हितैषी वाहनों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे न केवल राज्य के आर्थिक संसाधनों पर बोझ कम होगा, बल्कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा मिलेगा और सचिवालय और अन्य विभागों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक समुदाय को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि और बागवानी का योगदान लगभग 13 प्रतिशत है, इसलिए किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा युवा उद्यमियों की सहायता के लिए एक विशेष स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है और प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दृढ़ प्रयास करेगी.

ये भी पढे़ं:हिमाचल प्रदेश में इस दिन से बदलेगा मौसम, White Christmas की जगी उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details