हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट का फैसला, पुलवामा में शहीद हुए CRPF जवान तिलक राज की पत्नी को मिलेगी नौकरी - martyr tilak raj wife

जयराम सरकार शहीद तिलक राज की पत्नी को देगी नौकरी. कैबिनेट में लिया गया फैसला.

सीएम जयराम शहीद तिलक राज की पत्नी के साथ मिलते हुए

By

Published : Mar 1, 2019, 10:41 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. सीएम जयराम ने सरकारी कर्मचारियों को कई तोहफे दिए हैं.

कैबिनेट के फैसलों में एक महत्वपूर्ण फैसला है पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 आंतकी हमले में शहीद हुए कांगड़ा जिले के शहीद तिलक राज की पत्नी को नौकरी देने का. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 आंतकी हमले में शहीद हुए कांगड़ा जिले के शहीद तिलक राज के सम्मान में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी को उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्ति दी जाएगाी.

बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की कानबाई पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हिमाचल के कांगड़ा से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय जवान तिलक राज भी इस हमले में शहीद हुए थे. घटना के बाद जयराम सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इसके अलावा जिस स्कूल से शहीद तिलक राज ने पढ़ाई की थी, उस स्कूल का नाम भी शहीद तिलक राज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details