रामपुर:प्रदेश का समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की एक अभिनव पहल की है. जिसके माध्यम से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को नई उड़ान मिल रही है. इसी के तहत शिमला जिले के ननखरी में दो दिन पहले ही हिम ईरा दुकान खोली गई है. जिसका शुभारंभ बीडीओ ननखड़ी अभिषेक द्वारा किया गया था.
बीडीओ ननखड़ी अभिषेक बताते हैं कि हिम ईरा दुकानों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके. इस प्रयास से महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपने घरों के आसपास ही कम मूल्यों पर घरेलु उत्पाद भी उपलब्ध हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिम ईरा दुकानें और बाजार लघु और सीमांत किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाए जैविक उत्पाद इन दुकानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को बिक्री के लिए एकल मंच प्रदान किया जा रहा है. अभिषेक ने बताया कि यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश आती हैं तो वह उनसे साझा कर सकते हैं जिसका वे समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.