शिमला: प्रदेश में जनता की थाली से हरि सब्जियां गायब होने लगी हैं. सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है. सब्जी मंडी सहित शहर के उपनगरों में फल और सब्जियों के दाम में 40 से 50 फीसद का उछाल आया है. शिमला सब्जी मंडी में बाकी सब्जियों के मुकाबले प्याज सबसे अधिक महंगा हो गया है.
फल-सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक का उछाल, राजधानी में 70 रुपये किलो मिल रहा प्याज - फल सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक का उछाल
राजधानी शिमला में बढ़ते प्याज के दाम जनता को प्याज के आंसू रुला रहे हैं. 30 से 35 रुपये बिक रहा था अचानक उसके दाम इन दिनों 70 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई है.
बता दें कि जो प्याज कुछ दिन पहले 30 से 35 रुपये बिक रहा था अचानक उसके दाम इन दिनों 70 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो गई है. सब्जी मंडी के दुकानदारों के अनुसार प्रदेश के बाहर से आने वाले प्याज की सप्लाई कम हो गई है. जिसके कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसका कारण महाराष्ट्र में प्याज की फसल खराब होना भी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगड़ गया है. इतनी महंगी सब्जी खरीद पाना लोगों के लिए कठिन होता जा रहा है. जो सब्जियां लोग एक-एक किलो खरीदा करते थे, इन दिनों सब्जियों के दामों में उछाल के कारण अब लोग आधा किलो ही खरीद पा रहे हैं. प्याज और टामाटर तो आम जनता की पहुंच से बाहर हो गए हैं.