हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इन MLAs पर सबसे ज्यादा देनदारी, शीर्ष 10 विधायकों के नाम - बलवीर सिंह वर्मा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में कई ऐसे विधायकों ने नामांकन किया है, जिनके ऊपर करोड़ों रुपए की देनदारी है. देनदारी में सबसे ऊपर नाम है शिमला की चौपाल विधानसभा सीट से विधायक बलवीर सिंह वर्मा का. जिनके ऊपर 26 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है.

Highest liability on MLAs
इन विधायकों पर सबसे ज्यादा देनदारी

By

Published : Oct 23, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 6:57 PM IST

शिमला:हिमचाल में प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूदा विधायकों के दाखिल शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में कई विधायक ऐसे में जिन पर करोड़ों की देनदारी है. विधायकों में सबसे पहले नाम शिमला की चौपाल विधानसभा सीट से विधायक बलवीर सिंह वर्मा का है, जिन पर 26 करोड़ 73 लाख 34 हजार की देनदारी है. जिसमें 73 लाख की देनदारी विवादित है. बलवीर सिंह वर्मा बीजेपी के विधायक हैं.

दूसरे नंबर पर शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का है, जिनके ऊपर 5 करोड़ 53 लाख 90 हजार की देनदारी है. तीसरे नंबर पर नाम आता है ऊना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा हैं, जिनके ऊपर 5 करोड़, 29 लाख 63 हजार 667 रुपये की देनदारी है. चौथे नंबर पर चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बलबीर सिंह हैं, जिनके ऊपर भी 5 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है. बलबीर सिंह पर 5 करोड़, 17 लाख, 66 हजार 17 रुपये की देनदारी है.

इन विधायकों पर सबसे ज्यादा देनदारी

पांचवें नंबर पर कांगड़ा की पालमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेलहैं, जिनके ऊपर 3 करोड़ 45 लाख, 92 हजार 831 रुपए की देनदारी है. 6वें नंबर पर नाम है फतेहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया हैं, उनके ऊपर 3 करोड़, 17 लाख 31 हजार 507 रुपये की देनदारी है. सातवें नंबर कुल्लू विधानसभा सीट से विधायक सुंदर सिंह ठाकुरका नाम हैं, जिन पर 2 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है. सुंदर सिंह पर कुल 2 करोड़, 45 लाख, 36 हजार 547 रुपये की देनदारी है.
पढ़ें-HP Elections: सदन में सबसे कम सवाल पूछने वाले माननीय, 7 MLA ने 5 साल में पूछे सिर्फ 50 सवाल

आठवें नंपर पर नाम है मंडी सीट से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा का, जिनके ऊपर 2 करोड़ 9 लाख 44 हजार 395 रुपये की कुल देनदारी है. 9वें नंबर पर नाम है हमीरपुर जिले की बड़सर सीट से कांग्रेस विधायक इंदर दत्त लखनपाल का है, जिनके ऊपर 1 करोड़ 50 लाख की देनदारी है. 10वें नवंबर पर हैं कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक होशियार सिंह हैं, जिनके ऊपर 1 करोड़ 40 लाख 60 हजार 198 रुपए की देनदारी है.

Last Updated : Oct 23, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details