शिमला: रोड सेफ्टी को लेकर हिमाचल सरकार ने शिमला में मीटिंग बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं.
रोड सेफ्टी को लेकर शिमला में हाई लेवल मीटिंग शुरू, मुख्यमंत्री कर रहे अध्यक्षता - मुख्य सचिव बीके अग्रवाल
बढ़ते सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर हिमाचल सरकार ने शिमला में रोड सेफ्टी को लेकर मीटिंग बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम कर रहे हैं. बैठक में परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं
डिजाइन फोटो.
बैठक में मुख्यमंत्री के अलाावा, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि मंगलवार को नूरपुर बस हादसे की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी. इसके साथ ही बंजार बस हादसे को लेकर भी बैठक में चर्चा की जा रही है.
गौर रहे कि हाल ही में बंजार बस हादसे में 46 लोगों की मौत के बाद शिमला के लोअर खलीणी में स्कूल बस गिरने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत हो गई.