किन्नौर: जनजातीय जिला में किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी लोग यहां पारंपरिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें लोहे की कढ़ाई और अन्य बर्तन शामिल हैं.महोत्सव के खत्म होने के बाद रिकांगपिओ बाजार में लोहे से बने बर्तनों को लेना शुभ माना जाता है. ये लोगों की धारणा है, जिसके चलते गांव के लोग इन दिनों बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
किन्नौर में लोहे के बर्तनों की हो रही जमकर खरीदारी, ये है मान्यता
किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी लोग यहां पारंपरिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें लोहे की कढ़ाई और अन्य बर्तन शामिल हैं.
लोहे के बर्तन
लोहे के बर्तनों में सर्दियों में खाना बनाकर खाने से आयरन की कमी पूरी होती है. वहीं, लोगों की मान्यता है कि लोहे के बर्तनों के घर में होने से बर्फबारी के समय बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.