शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को दिलाई गई शपथ का संपूर्ण रिकार्ड तलब किया है. अदालत ने इसके अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को दिलाई गई शपथ का रिकार्ड भी पेश करने के लिए कहा है. हाई कोर्ट ने इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान डिप्टी सीएम के आवेदन पर फैसला रिजर्व रखा था. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
हिमाचल भाजपा के विधायक सतपाल सिंह सत्ती व अन्यों ने याचिकाएं दाखिल कर राज्य में डिप्टी सीएम व सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है. इस मुख्य याचिका की सुनवाई के दौरान डिप्टी सीएम की तरफ से अदालत ने आवेदन दाखिल कर आग्रह किया गया था कि उनकी नियुक्ति कानूनी तौर पर सही है और उनका नाम याचिका से हटाया जाए. इस आवेदन पर पिछली बार हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था. अब शुक्रवार को मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने पाया कि डिप्टी सीएम की शपथ के रिकार्ड का अवलोकन करना जरूरी है. साथ ही कैबिनेट के अन्य मंत्रियों की शपथ को लेकर भी रिकार्ड पेश करने के लिए कहा गया है. अब अदालत 4 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी. अगली सुनवाई के दिन यानी चार नवंबर को ये सारा रिकार्ड अदालत के समक्ष पेश करना होगा.