हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शारीरिक शिक्षकों को न्यूनतम योग्यता में छूट देने पर रोक, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 19 जुलाई को - Ban on minimum qualification of physical teachers

हिमाचल हाईकोर्ट ने शारीरिक शिक्षकों को न्यूनतम योग्यता में छूट देने के निर्णय पर रोक लगा दी है.इससे वर्ष 1997-98 में एक वर्षीय डिप्लोमा धारक शारीरिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए अपात्र हो गए. (Ban on minimum qualification of physical teachers)

Next hearing in High Court on July 19
Next hearing in High Court on July 19

By

Published : Apr 5, 2023, 8:30 AM IST

शिमला:हाईकोर्ट से शारीरिक शिक्षकों को न्यूनतम योग्यता में छूट देने के निर्णय पर फिलहाल रोक लग गई है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

1996 से 1999 तक प्रतिवादियों ने किया डिप्लोमा:राज्य सरकार ने हाईकोर्ट की एकलपीठ के 19 जुलाई 2022 के निर्णय को अपील के माध्यम से चुनौती दी है. 1996 से 1999 तक प्रतिवादियों ने शारीरिक शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा किया था. उसके बाद इन्होंने शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए रोजगार कार्यालयों में नाम दर्ज करवाया था. पुराने भर्ती एवं पदोन्नती नियमों के अनुसार, शारीरिक शिक्षक के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक के साथ एक साल का डिप्लोमा था. वर्ष 2011 में पुराने नियमों को निरस्त किया गया और राज्य सरकार ने नए नियम बनाए.

1997-98 के एक वर्षीय डिप्लोमा धारक अपात्र हो गए:इसके तहत 50 फीसदी अंकों के साथ जमा दो की आवश्यक योग्यता और दो शैक्षणिक वर्षों की अवधि का डिप्लोमा निर्धारित किया गया. इससे वर्ष 1997-98 में एक वर्षीय डिप्लोमा धारक शारीरिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए अपात्र हो गए. अपात्र अभ्यर्थियों के अनुरोध पर राज्य सरकार ने बैचवाइज भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में एक मुश्त छूट दी. शर्त लगाई गई कि इन सभी को पांच वर्ष की अवधि के भीतर अपनी शैक्षिक योग्यता में सुधार करना होगा. वर्ष 1996 -1998 बैच के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई ,लेकिन उनसे कनिष्ठ व्यक्तियों को बैचवाइज के आधार पर नियुक्त किया गया.

अगली सुनवाई 19 जुलाई को:सरकार के इस निर्णय को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी. अदालत ने सरोज कुमार के मामले में एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति देने का निर्णय सुनाया था. इस निर्णय को सरकार ने शीर्ष अदालत के समक्ष चुनौती दी ,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बावजूद भी एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही थी. एकलपीठ ने इनके पक्ष में निर्णय देते हुए सरकार को न्यूनतम योग्यता में छूट देने के बाद नियुक्ति देने के आदेश दिए थे. मामले पर आगामी सुनवाई 19 जुलाई 2023 को होगी.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट से डिनोटिफाई पर सरकार ने मांगा जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय, अगली सुनवाई 11 अप्रैल को

ABOUT THE AUTHOR

...view details