शिमला: जिला मंडी के रत्ती इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा एक महिला से दुर्व्यवहार व उसके पति से मारपीट के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव व एसपी मंडी से स्पष्टीकरण मांगा है. अदालत ने रत्ती पुलिस स्टेशन के एसएचओ से भी इसी मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है. (High court sought clarification)
दरअसल, हाईकोर्ट में रत्ती के रहने वाले दंपत्ति स्वर्णा अख्तर व उसके पति मोहम्मद यूसुफ ने याचिका दाखिल की थी. याचिका की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने स्पष्टीकरण मांगा है. अदालत ने आठ दिसंबर को सभी से स्पष्टीकरण मांगा है याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार स्वर्णा अख्तर व उसके पति ने आरोप लगाया गया है कि 12 अगस्त 2022 को रात का भोजन करने के बाद वो सोने के लिए जा रहे थे तो उन्होंने अपने किराएदार के कमरे से शोर सुना. (High court sought clarification from SP Mandi)
वहां देखा तो प्रतिवादी पुलिस कांस्टेबल पवन कुमार जो उनकी साथ वाली बिल्डिंग में किराए पर रहता है, वह उनके किराएदार को पीट रहा था. जब स्वर्णा अख्तर ने आपत्ति जताई तो प्रतिवादी ने उसके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यही नहीं, पवन कुमार ने धक्का देते हुए स्वर्णा अख्तर के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इतने में प्रार्थी स्वर्णा अख्तर का पति मोहम्मद यूसुफ भी वहां आ गया. गुस्से में पवन ने मोहम्मद यूसुफ के मुंह पर मुक्का मारा जिससे उसके दांत टूट गए.