शिमला: मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत देवआस्था के नाम पर बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से छह हफ्ते में ताजा स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है. गाहर पंचायत की 81 साल की बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसके मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया था.
मीडिया में मामला आने के बाद हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था. इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल.नारायण स्वामी व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने सरकार को छह सप्ताह में ताजा स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. अब इस मामले में आगामी सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह में तय की गई है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार मंडी जिले के सरकाघाट की गाहर पंचायत में एक वृद्ध महिला को डायन बताकर मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया.
पुलिस ने इस मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर अभी तक धारा 147, 149, 452, 435, 355 और 427 लगाई गई हैं. पुलिस की इस कार्रवाई पर देव कारिंदे और अनुयायी भडक़ गए थे. उन्होंने एलान कर दिया था कि वे भारी जनसमूह के साथ देवता के रथ को सरकाघाट थाने ले जाएंगे और पुलिस से अपने गूरों और अन्य आरोपियों को छुड़ा लेंगे. हंगामे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने भी धारा 144 लगाने की तैयारी कर ली थी.
जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सरकाघाट आने का विचार बदल दिया और कहा कि देवता ने वहां जाने से इंकार कर दिया था. वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों के देव समाज के कारिंदों ने बुजुर्ग महिला के साथ दुव्र्यवहार की निंदा की है. पुलिस प्रशासन ने वृद्धा को सुरक्षा प्रदान की है.