हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट से मिली शिक्षकों के पद भरने की अनुमति, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया - हिमाचल में खाली शिक्षकों के पद

शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला उप-निदेशकों को बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उप-निदेशक इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. विभाग की ओर से टीजीटी के 25 सौ पदों के लिए बैच वाइस यह भर्ती प्रक्रिया करवाई जा रही है.

शिक्षक भर्ती
शिक्षा विभाग

By

Published : Sep 17, 2020, 10:42 PM IST

शिमला:स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी अब लंबे समय तक नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला उप-निदेशकों को बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जिला स्तर पर 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तय की गई है.

उप-निदेशक इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. विभाग की ओर से टीजीटी के 25 सौ पदों के लिए बैच वाइस यह भर्ती प्रक्रिया करवाई जा रही है. विभाग की ओर से कोर्ट के आदेश आने पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से इस काम को करवाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

2003 बैच में सामान्य वर्ग के लिए 21, एससी में 2006 बैच के 16 और एसटी के 2011 बैच के 8 पदों के लिए यह भर्तियां होंगी. वहीं सामान्य वर्ग में 2004 बैच के 13, एससी 2018 के 16,ओबीसी 2006 बैच के 3 पदों पर भर्तियां होंगी. 2019 बैच में एसटी के 4 पद, सामान्य वर्ग में 10 पद, एससी 2017 बैच में 8 पद, एसटी 2019 के 4 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस काउंसलिंग में 2003 से लेकर 2019 तक पीजीटी कर चुके सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

बता दें कि उच्च न्यायालय की ओर से इन भर्तियों पर रोक लगाई गई थी. करीब 46 सौ के करीब पद ऐसे थे जिनका मामला कोर्ट में होने के चलते इन्हें भरने पर अदालत ने रोक लगा दी थी. रोक हटने के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे जल्द से जल्द स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details