हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामला: हाईकोर्ट ने जांच कमेटी को दिया 3 सप्ताह का अतिरिक्त समय - manav bharti university fake degree case

हिमाचल हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्रियों की जांच कर रही कमेटी को 3 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है. विद्यार्थियों ने इस मामले में अदालत में गुहार लगाकर जल्द जांच करने के निर्देश पुलिस को देने की अपील की है.

मानव भारती विश्वविद्यालय
मानव भारती विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 1, 2023, 9:39 AM IST

शिमला:हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू) की फर्जी डिग्रियों की जांच कर रही कमेटी को जवाब दायर करने के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ के समक्ष उक्त मामले पर सुनवाई शुक्रवार को हुई.

कड़ी फटकार लगा चुका हाईकोर्ट:इस मामले की धीमी जांच के चलते हाईकोर्ट ने कमेटी को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने तीन साल में भी प्रमाणपत्रों का सत्यापन और अन्य जांच पूरी न होने पर हैरानी जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि प्रभावित विद्यार्थियों को कई दशकों तक अपनी मेहनत से हासिल डिग्रियों के लिए इंतजार नहीं करवाया जा सकता. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों ने डिग्रियां दिए जाने के आदेश देने की गुहार लगाई है.

उच्च शिक्षा के लिए नहीं मिल रहा प्रवेश:विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि डिग्रियां न मिलने से उन्हें उच्च शिक्षा पाने के लिए आगे प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्रियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच का जिम्मा कमेटी को दिया था. जांच कमेटी गठित होने के बाद से सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने प्रमाणपत्रों को जांचने के लिए आवेदन किए हैं. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 2019, 2020 और 2021 में जो परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उनके प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए. विद्यार्थियों ने अदालत में गुहार लगाई है कि मामले की जल्द जांच पूरी करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएं, ताकि उन्हें उनकी डिग्रियां मिल सके. मामले पर आगामी सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी.

ये भी पढ़ें :Himachal Judicial Services: निशांत वर्मा अतिरिक्त सचिव विधि, रमणिक शर्मा डिप्टी डायरेक्टर न्यायिक अकादमी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details