शिमला: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शिमला ने प्रदेश हाईकोर्ट को दो दिन तक बंद रखने का फैसला किया है. सोमवार को होईकोर्ट परिसर में मंडी से आए कोरोना पॉजिटिव वकील ने प्रवेश किया था. इसके चलते एहतियात के तौर पर कोर्ट को बंद रखने का लिया फैसला लिया गया है. शुक्रवार-रविवार को कोर्ट बंद रहेगा.
वहीं, इस पर सोमवार को स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही हाईकोर्ट खुलेगा. दरअसल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को प्रस्ताव पारित कर कोर्ट बंद करने का आग्रह किया था. इसलिए दो दिन तक कोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
दरअसल मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से सीएम के उप सचिव पॉजिटिव पाए गए थे. बीजेपी नेता शिमला सचिवालय पहुंचे थे. यहां सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मिले. इसके अलावा कोरोना संक्रमित ये मरीज मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र सेल में भी गया और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की.