हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

हिमाचल हाईकोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के कोर्ट परिसर में प्रवेश करने पर बार काउंसिल शिमला ने ये फैसला लिया है.

High court Shimla
हाई कोर्ट शिमला

By

Published : Jul 24, 2020, 1:36 PM IST

शिमला: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शिमला ने प्रदेश हाईकोर्ट को दो दिन तक बंद रखने का फैसला किया है. सोमवार को होईकोर्ट परिसर में मंडी से आए कोरोना पॉजिटिव वकील ने प्रवेश किया था. इसके चलते एहतियात के तौर पर कोर्ट को बंद रखने का लिया फैसला लिया गया है. शुक्रवार-रविवार को कोर्ट बंद रहेगा.

वहीं, इस पर सोमवार को स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही हाईकोर्ट खुलेगा. दरअसल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को प्रस्ताव पारित कर कोर्ट बंद करने का आग्रह किया था. इसलिए दो दिन तक कोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

दरअसल मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से सीएम के उप सचिव पॉजिटिव पाए गए थे. बीजेपी नेता शिमला सचिवालय पहुंचे थे. यहां सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मिले. इसके अलावा कोरोना संक्रमित ये मरीज मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र सेल में भी गया और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की.

सीएम के सरकारी आवास ओकओवर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी कई लोगों से मुलाकात की थी. कुल मिलाकर मंडी से शिमला तक इनके संपर्क में आए 90 लोगों को अभी तक ट्रेस किया जा चुका है. इसके चलते सीएम जयराम ठाकुर भी होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. हालांकि सीएम और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली थी. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव निकला ये व्यक्ति मंडी कोर्ट में वकालत करता है.

ये भी पढ़ें:इंदु गोस्वामी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जताया आभार

ये भी पढ़ें:IIM मैदान में शराब पीने से रोकने पर गुस्साए युवक, गार्ड की पिटाई के बाद जलाई बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details