हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, हैरीटेज PHOTOS को निहार रहे सैलानी - शिमला

प्रदर्शनी शिमला के मॉल रोड पर रोटरी टाउन हॉल के छत पर लगाई गई है. विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे के इतिहास से आम जनता को रूबरू करवाया जा रहा है.

फोटो प्रदर्शनी

By

Published : Mar 8, 2019, 12:02 AM IST

शिमलाः विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे के इतिहास से आम जनता को रूबरू करवाया जा रहा है. हैरीटेज ट्रैक की खूबसूरती क्या है और कौन-कौन सी गाड़ियां व पुराने इंजन इस ट्रैक पर चल रहे हैं, इसकी जानकारी हैरीटेज फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है.

स्पेशल रिपोर्ट

प्रदर्शनी शिमला के मॉल रोड पर रोटरी टाउन हॉल के छत पर लगाई गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रदर्शनी को देख कर रेलवे के सुनहरे इतिहास को जान सके और इस विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला हैरीटेज ट्रैक पर सफर करने के लिए आए.

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी में कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों के अलग-अलग फोटो लगाए गए हैं. किसी फोटो में ट्रैक की प्राकृतिक खूबसूरती को दर्शाया गया है, तो कहीं ट्रैक पर चलने वाली अलग-अलग गाड़ियों को डिफरेंट एंगेल्स से बेहद ही खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इस ट्रैक पर सफर करने को मजबूर हो जाएगा.

इस प्रदर्शनी में नई पुरानी करीब 50 फोटो प्रदर्शित की गई है. प्रदर्शनी में रेलवे से संबंधित हैरिटेज वस्तुएं भी रखी गई है. प्रदर्शनी में मशाल पॉट,1905 में बना टिली लैंप,1903 में बनी टिकट पंचिंग मशीन भी रखी गई है.

रेलवे बोर्ड के मेंबर राजेश अग्रवाल ने बताया कि रेलवे हैरिटेज फोटो प्रदर्शनी लोगों को रेलवे के इतिहास से अवगत करवाना है. इसी उद्देश्य से इस बार प्रदर्शनी शिमला रेलवे स्टेशन पर ना लगा कर मॉल रोड पर लगाई गई है. प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं और इसे पसंद भी कर रहे हैं.

यहां तक कि रेलवे के अपनी लोगो लगी हुई टीशर्ट और टाई भी प्रदर्शनी में शामिल की गई है. प्रदर्शनी में रेलवे के डाक टिकटों को भी शामिल किया गया है. शुक्रवार तक यह प्रदर्शनी मॉल रोड पर चलेगी. रेलवे की ओर से रेलवे फोटोग्राफी प्रतियोगिता की करवाई जा रही है, जिसे कालका-शिमला रेलवे सोसायटी की ओर से करवाया जा रहा है. इसके लिए फॉर्म भी प्रदर्शनी काउंटर पर ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details