हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: ठियोग SDM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों से की सहयोग की अपील - एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार

एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार ने कर्फ्यू के दौरान आ रही दिक्कतों के लिए फोन नंबर 01783238502 और इमेल आईडी sdmtheog@gmail.com जारी की है. लोग एसडीएम से फोन पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

helpline number for theog in curfew
ठियोग में कर्फ्यू के दौरान आ रही दिक्कतों के लिए फोन नंबर

By

Published : Mar 27, 2020, 11:51 PM IST

ठियोगःहिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर रोजाना सरकार लोगों को जागरूक कर रही है और लोगों की जरूरतों के हिसाब से कर्फ्यू में ढील भी दी जा रही है. शहर से लेकर गांव तक लोगों को राशन से संबंधित दिक्कत ना आए इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शुक्रवार से प्रदेश सरकार ने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानों को 3 घंटे खोलने की इजाजत दे दी है.

एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार का कहना है कि राशन की कमी आने पर लोग सीधा एसडीएम कार्यालय संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर 01783238502 जारी किया है और इसके साथ ही राशन लाने ओर ले जाने के लिए कर्फ्यू पास की व्यवस्था भी की गई है.

वीडियो.

जिसके लिए इमेल आईडी sdmtheog@gmail.com के माध्यम से उनसे पास परमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी और अगर ऐसी कोई कमी आती है, तो लोग उनसे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

कृष्ण कुमार ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोग अपने घरों में रहें और कर्फ्यू का पालन करें उन्होंने कहा कि लोग रोज सुबह 10 बजे से 1बजे तक अपना राशन ले सकते हैं और इसके साथ कीटनाशक की दवाइयां और खाद भी ले सकते हैं.

पढ़ेंःVIRAL VIDEO: हैड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details