शिमला: प्रदेश में बुजुर्गों के लिए कार्य कर रही संस्था हेल्प एज इंडिया ने शिमला के फागली और तिब्बतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को सर्दी के इस मौसम में राहत देने के लिए कंबल बांटे. हेल्प एज इंडिया के सदस्य फागली में घर-घर गए और वहां जरूरतमंद ओर गरीब परिवारों की मदद की. उन्होंने वहां जरूरत के हिसाब से लोगों को कंबल बांटे ओर उनकी सहायता की. तिबतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को 30 कंबल बांटे तो वहीं फागली में भी 60 गरीब परिवारों को कंबल बांटे गए.
प्रदेश भर में मुहिम की शुरुआत
हेल्प एज इंडिया के सदस्य रवीश भारद्वाज में बताया कि हेल्प एज इंडिया ने प्रदेश भर में यह मुहिम शुरू की है कि सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को कंबल बांटे जाएंगे. इसी मुहिम के तहत आज शिमला के फागली ओर तिबतीयन ओल्ड एज होम में कंबल वितरित किए गए है. सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि संस्था बुजुर्गों के लिए ही काम करती है ओर समय-समय पर इस तरह के काम करती है जिससे बुजुर्गों की मदद हो सके.