पंचकूला: हरियाणा सरकार जल्द ही अब पंचकूला से हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के जिला पंचकूला के पिंजौर से ये हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू होगी.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुई हाई लेवल मीटिंग में इस प्रोजेक्ट पर विचार किया जा चुका है और हरियाणा सरकार की पिंजौर एविएशन साइट पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना है.
इन राज्यों तक होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी की सर्विस
बताया जा रहा है कि पंचकूला के पिंजौर से आरसीएस-उड़ान स्कीम के तहत देहरादून, मनाली, कुल्लू, शिमला, हिसार, हिंडौन, धर्मशाला और लुधियाना शहरों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना है. कहा जा रहा है कि यदि पिंजौर एविएशन साइट पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू होती है तो इस योजना के तहत टू सीटर, फोर सीटर, सिक्स सीटर प्लेन और हेलीकॉप्टर को इस टैक्सी सर्विस में शामिल किया जाएगा.
पिंजौर के सिविल एयरोड्रम में रनवे छोटा होने के कारण ये फैसला लिया गया है. अब इस योजना के लिए एविएशन साइट की एंट्री और फसाड को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं देखना ये होगा कि सरकार कितने जल्द इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस को पंचकूला से शुरू करती है.
ये भी पढ़ें-15 जून तक फॉर्म भर सकेंगे IGNOU के विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू