हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Tourism: चंबा, पालमपुर, रक्कड़, रिकांगपिओ हेलीपोर्ट के लिए किफायती किराए पर जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर की उड़ानें - shimla news

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश में हवाई सेवाएं बेहतर बनाने पर जोर दे रही हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चंबा, पालमपुर, रक्कड़, रिकांगपिओ हेलीपोर्ट के लिए किफायती किराए पर जल्द हेलीकॉप्टर की उड़ानें शुरू होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर हवाई सेवा राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Tourism) (Heliport in Himachal)

Himachal Tourism
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:57 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में हवाई सेवाएं बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चंबा, पालमपुर, रक्कड़ (कांगड़ा) और रिकांगपिओ हेलीपोर्ट के लिए किफायती हवाई किराए पर हेलीकाप्टर सेवाएं शीघ्र ही शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट उड़ान योजना के तहत चिन्ह्ति किए गए हैं और यहां के लिए उड़ानें शुरू होने से दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ हो जाएगी और इससे इन क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

'पर्यटन के लिएवरदान साबित होंगी नई हेलीकॉप्टर सेवाएं':मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये नई हेलीकॉप्टर सेवाएं पर्यटन और स्थानीय आबादी दोनों के लिए वरदान साबित होंगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में पर्यटन बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और हवाई संपर्क में और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालयों पर हेलीपोर्ट स्थापित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार भी प्रगति पर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से हवाई संपर्क सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से कुल्लू के भुंतर तक हवाई उड़ानें आरंभ हो चुकी हैं जोकि राज्य में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी में मददगार साबित होगा, क्योंकि अमृतसर हवाई अड्डा विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र है.

ये भी पढ़ें:विशेष राहत पैकेज तो दिया नहीं, हिमाचल के क्लेम का पैसा तो दे केंद्र सरकार- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details