हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 'बेईमान' हुआ मौसम, पहाड़ों पर हुई 'बर्फ'भारी', कई सड़कें बंद - शिमला में खराब मौसम

खराब मौसम के चलते समूचा प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

heavy snowfall in upper areas of shimla
ऊपरी शिमला के कई सड़क मार्ग हुए अवरुद्ध

By

Published : Mar 7, 2020, 10:17 AM IST

शिमला: पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार देर रात से ही पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी हो रही है. शहर के रिज मैदान, माल रोड सहित जाखू में बर्फ की चादर बिछ गई है. इसके अलावा कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रो में जम कर हिमपात हो रहा है.

ताजा बर्फबारी से खिड़की, खड़ापथर, कुफरी और नारकंडा में सड़के अवरुद्ध हो गई है. मशोबरा सहित कई इलाकों में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप्प हो गया है. बर्फबारी के बाद शिमला के तापमान में भारी गिरवाट आई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को 11 बजे तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सो में बर्फबारी हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ मार्च के बाद मौसम साफ रहेगा.

बर्फबारी का दृश्य

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2020-21: बस एक क्लिक में जानिए कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details