शिमला: पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार देर रात से ही पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी हो रही है. शहर के रिज मैदान, माल रोड सहित जाखू में बर्फ की चादर बिछ गई है. इसके अलावा कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रो में जम कर हिमपात हो रहा है.
ताजा बर्फबारी से खिड़की, खड़ापथर, कुफरी और नारकंडा में सड़के अवरुद्ध हो गई है. मशोबरा सहित कई इलाकों में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप्प हो गया है. बर्फबारी के बाद शिमला के तापमान में भारी गिरवाट आई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.