हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बर्फबारी से और खूबसूरत हुआ हिमाचल, पर्यटकों के खिले चेहरे

By

Published : Jan 8, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:19 PM IST

हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में हिमपात का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अधिकतर सड़कें ठप हैं.

Snowfall in shimla
बर्फबारी से और खूबसूरत हुआ हिमाचल

शिमला: हिल्स क्वीन शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश और हिमपात से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी जहां शिमला वासियों के लिए मुश्किलें लेकर आई है. वहीं, बर्फबारी को देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.

बता दें कि पहाड़ों की रानी शिमला में बुधवार को भी बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी रहा. सैलानियों व शहरवासियों ने कुदरत के तोहफे में जमकर जश्न मनाया.

वीडियो.

शहर में आधा फीट तक बर्फ गिर चुकी है. रिज मैदान, मालरोड पर मौजूद सैलानियों ने बर्फबारी में जमकर मौज मस्ती की. पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फबारी का दीदार करने ही शिमला पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शिमला बर्फबारी में जन्नत से कम नहीं लगता.

वहीं, हिमपात होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. साथ ही स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. सड़कों से नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग के कर्मी बर्फ हटाने में जुटे हैं लेकिन, आसमान से बर्फ गिरने का दौर अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ेें: भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jan 8, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details