हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फ की चादर से ढका नारकंडा, पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर - नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी

नारकंडा में बर्फबारी से बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

बर्फ की चादर से ढका नारकंडा
बर्फ की चादर से ढका नारकंडा

By

Published : Nov 27, 2019, 1:08 PM IST

शिमला:प्रदेश को ठंड ने एक बार फिर अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश के निचले इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी रहा, वहीं पहाड़ी इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिला शिमला के नारकंडा उपमंडल में भी मंगलवार रात हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं, नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी से बागवानों के चहरे खिल उठे हैं. सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर को पूरा करने में यह बर्फबारी बागवानों के लिए राहत बनकर आई है. बर्फबारी होने से क्षेत्र में पर्यटकों के आने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं. जिसके चलते पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहें हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. सूबे में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें: IIIT ऊना के शोधार्थियों ने तैयार की बेमिसाल ऐप, समय और पैसे की बचत के अलावा मिलेंगे ये लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details