शिमला:प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफरी में ताजा हिमपात होने से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. पर्यटक बर्फ में अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हिमपात की आशंका जाहिर की है.
बता दें कि शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों समेत कुफरी के महासू पीक में ताजा बर्फबारी हुई है. प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा बाहरी राज्यों के लोग भी यहां पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान युवाओं में खासकर फोटो लेने का क्रेज देखा गया.