शिमला: प्रदेश में छह जनवरी को एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में सुबह से ही धूप खिली रही, लेकिन ठंड से लोगों को कोई राहत नही मिली है.
बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है. 5 जनवरी तक अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के केलांग में तापमान माइन्स 13 डिग्री, कुफरी मनाली में भी तापमान माइनस में चल रहा है. शिमला में तापमान 1.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ जनवरी के बाद मौसम साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: प्रतिबंध के बावजूद आदि हिमानी चामुंडा मंदिर जाने के लिए जान दांव पर लगा रहे श्रद्धालु, प्रशासन बेखबर