शिमला:राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. आसमान में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार से आठ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. खराब मौसम की संभावनो को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Chance of rain and snow in himachal
शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.. जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बता दें कि गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं. वहीं, राजधानी शिमला में भी हल्की धूप खिली रही. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुरुवार से मौसम करवट बदलेगा जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि बादल छाने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है और अगले दिनों में भी तापमान में और गिरवाट आने की भी संभावना है. जिससे ठंड में भी इजाफा हो सकता है.