हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम का बदलता मिजाज बागवानों पर भारी, बारिश और ओलावृष्टि से सेब पौधों को नुकसान - heavy rainfall in thiyog

ठियोग में मौसम का मिजाज बागवानों पर भारी गुजर रहा हैं.तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को सेब की फसल में नुकसान होने की संभावना है.

Hail in the Theog affected the apple crop
सेब को नुकसान की संभावना

By

Published : Apr 19, 2020, 7:44 PM IST

ठियोग:देश एक ओर जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं, मौसम का मिजाज लगातार बदलकर बागवानों को चिंता में डाल रहा है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है, जिसके चलते लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. अगर बात ऊपरी शिमला की जाए तो पिछले दो दिन बागवानों के लिए भारी रहे. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है.वहीं, तूफान और ओलावृष्टि से किसान परेशान है.

सेब के बगीचों में इन दिनों बहुत महत्वपूर्ण समय चल रहा है. पौधे फूलों से लदे हुए हैं. तापमान गिरने और आंधी तूफान से फूल गिर रहे हैं. या मुरझा गए हैं. ओलावृष्टि से बचने के लिए बागवान जालियां लगा रहे हैं, लेकिन प्रकृति की मार के आगे बेबस हैं.

वीडियो

भारी तूफान से जालियां उड़ रही है और बांस के डंडों के साथ सेब के पौधों को भी भारी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने वाला है. जिससे सेब की फसल पर बुरा असर पड़ सकता है और बागवानों की चिंता भी ऐसे में बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details